Surprise Me!

Republic Day 2021: Corona की वजह से इस बार अलग होगा Republic Day | Boldsky

2021-01-25 1 Dailymotion

Republic Day parade rehearsals are being held in the capital in the wee hours amid the winter chill. Ahead of the Republic Day parade, security forces carried out rehearsals at the Rajpath. The number of Indian jawans has been reduced in the parade this year in wake of COVID-19 pandemic.

रिपब्लिक डे परेड के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। परेड का रिहर्सल चल रहा है। 26 जनवरी को देश 72वां गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे मनाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में राजपथ पर होने वाली भव्य परेड लोगों का मन मोह लेती है। इसमें तीनों सेनाओं, सशस्त्र बलों, एनसीसी कैडेट्स आदि की परेड होती है। परेड का पूर्वाभ्यास काफी समय पहले से ही शुरू हो जाता है। वहीं कोरोना का साया इस बार गणतंत्र दिवस परेड पर भी पड़ने वाली है। इसको लेकर परेड में कई बदलाव किए गए हैं।

#RepublicDay2021 #RepublicDayParade